चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत हाटगमहरिया प्रखंड की कुशमुंडा पंचायत के ग्राम कोटचोरा तिरिलपी में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां महिला राशन डीलर दिनदहाड़े सरकारी चावल बेचती हुई पकड़ी गई। ग्रामीणों ने गरीबों के लिए आने वाले राशन की चोरी कर बेचने के लिए झारखंड से ओडिशा ले जा रहे एक व्यक्ति को भी पकड़ा।
Chaibasa Crime News : 41 बोरा अनाज बरामद
ग्रामीणों ने मौके पर ही 41 बोरा अनाज बरामद किया, जिसका वजन लगभग 2050 किलोग्राम है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना हाटगम्हरिया सीओ ऋषि देव को दी और उनके हवाले कर दिया।
विभागीय कार्रवाई शुरू
हाटगम्हरिया सीओ ऋषि देव ने तुरंत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को फोन करके शिकायत की और टीम भेजकर विभागीय कार्रवाई शुरू की। खबर लिखे जाने तक सभी अनाजों को ग्रामीण मुंडा की जिम्मे में रखा गया है।
Chaibasa Crime News : ग्रामीणों की सक्रियता
ग्रामीणों की सक्रियता के कारण इस चोरी का पर्दाफाश हुआ है। ग्रामीणों ने अपनी जागरूकता और सक्रियता का परिचय देते हुए गरीबों के हक की रक्षा की है।
आगे की कार्रवाई
अब देखना यह है कि विभागीय जांच के बाद आगे क्या कार्रवाई की जाती है। सीओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की टीम इस मामले में जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
गरीबों के हक की रक्षा
इस मामले में ग्रामीणों की सक्रियता ने गरीबों के हक की रक्षा की है। अब देखना यह है कि विभागीय कार्रवाई के बाद गरीबों को उनका हक मिलता है या नहीं।ॉ