Home » Chaibasa : पुलिस ने चोरी की बाइक गैंग का भंडाफोड़ किया, 6 मोटरसाइकिल बरामद, 5 गिरफ्तार

Chaibasa : पुलिस ने चोरी की बाइक गैंग का भंडाफोड़ किया, 6 मोटरसाइकिल बरामद, 5 गिरफ्तार

Bike Theft Gang Busted : कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नोवामुंडी क्षेत्र में कई चोरी की बाइक बेची हैं।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa police busted a bike theft gang, recovered 6 stolen motorcycles and arrested 5 accused
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा (झारखंड): पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने नोवामुंडी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिलों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक युवक को चोरी की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की काले रंग की स्पलेंडर प्लस बाइक लेकर नोवामुंडी की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने NH75E मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक युवक को रोका गया जिसने अपना नाम बादल सिंह (20 वर्ष, निवासी- सरायकेला-खरसवां) बताया।

बाइक का नंबर निकला फर्जी

मोटरसाइकिल की जांच में पता चला कि उस पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर JH05CG 2815 असल में एक Yamaha Fascino स्कूटी का है। इस तरह बाइक पर लगा नंबर फर्जी पाया गया।

पूछताछ में खुला बड़ा राज

कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नोवामुंडी क्षेत्र में कई चोरी की बाइक बेची हैं। उसकी निशानदेही पर 6 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. बादल सिंह (20), पिता शंभू सिंह, निवासी – काली मंदिर फोदलों गोंडा, थाना चांडिल, जिला सरायकेला-खरसवां
  2. सलीम शेख (29), पिता लुकमान शेख, निवासी – टाटरा हाटिंग
  3. सन्नी सवैयाँ (19), पिता घासीराम सवैयाँ, निवासी – लखनसाई
  4. गोपाल बनिया (20), पिता घासीराम बनिया, निवासी – आजाद बस्ती
  5. सोनु बिरुआ (22), पिता बुधराम बिरुआ, निवासी – आजाद बस्ती
  6. दीपक कुमार ताँती (21), पिता दामोदर ताँती, निवासी – ग्राम कलईया, डांगुवापोसी पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गिरोह से और भी चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।

Read Also : चाईबासा पुलिस ने झारखंड में बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया, 6 मोटरसाइकिल बरामद, 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की।

Related Articles