Home » Jharkhand Chaibasa Road Accident : सड़क से उतर गई बस, चालक ने सूझबूझ से यात्रियों को हताहत होने से बचाया

Jharkhand Chaibasa Road Accident : सड़क से उतर गई बस, चालक ने सूझबूझ से यात्रियों को हताहत होने से बचाया

by Rajeshwar Pandey
jharkhand today news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीनसाई- चेमलाईसाई मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे दुघजोड़ी के पास कारवां नामक बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। हादसे के समय बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। हालांकि चालक की सूझबूझ से सभी यात्री बाल-बाल बच गए। बस जोड़ा से टाटानगर जा रही थी और चाईबासा आने से पहले यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि तेज रफ्तार बस होने से दुघजोड़ी गांव के समीप तीखा मोड होने के कारण बस नियंत्रण से बाहर हो गई। लेकिन, चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे बस पलटी होने से पहले रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।


अगर चालक ने सही समय पर बस को नियंत्रित नहीं किया होता तो बस खेत में पलटी सकती थी। हादसे के बाद यात्रियों को जैसे ही पता चला तो अफरातफरी मच गई, बस में सवार सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन चालक ने उन्हें शांत किया और कड़ी मशक्कत कर उन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला । बाद में सभी यात्री का सामान भी निकाला गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही हाटगम्हरिया थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Read Also- पलामू टाइगर रिजर्व में बनेगा टाइगर सफारी, बरवाडीह के पुटुआगढ़ जंगल में 300 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा निर्माण

Related Articles