Home » Jharkhand Crime : पंडरा में युवक से 13 लाख की लूट, बीच-बचाव करने आए युवक को अपराधियों ने मार दी गोली

Jharkhand Crime : पंडरा में युवक से 13 लाख की लूट, बीच-बचाव करने आए युवक को अपराधियों ने मार दी गोली

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • रांची के पंडरा स्थित ओटीसी ग्राउंड के पास आईसीआईसीआई बैंक के बाहर हुई घटना
  • हाथ से छिटक कर सुमित के पेट में लगी गोली, मेडिका में चल रहा इलाज
  • घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
  • बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
  • आशीर्वाद आटा कंपनी का कैशियर है सुमित कुमार गुप्ता

रांची : राजधानी में अपराधियों का हौसला चौथे आसमान पर है। हर दिन नई घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सोमवार को फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में दोपहर अपराधियों ने सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक का नाम सुमित कुमार है। उसे मेडिका में भर्ती कराया गया है। उसके पेट में गोली लगी है। फिलहाल सुमित कुमार खतरे से बाहर है। यह घटना ओटीसी ग्राउंड के पास स्थित आईसीआईसी बैंक के गेट के पास हुई। तीन बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया की 13 लाख रुपये की लूट हुई है। सुमित कुमार गुप्ता आशीर्वाद आटा कंपनी का कैशियर है।

अपराधियों को पहले से थी भनक

जानकारी के अनुसार, सुमित कुमार गुप्ता बैंक में पैसा जमा करने के लिए 13 लख रुपये लेकर पहुंचे थे। इसकी भनक अपराधियों को पहले से थी। सुमित पैसा जमा करने बैंक घुसने ही वाले थे, तभी तीन अपराधियों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देना चाहा। अपराधी उनका बैग छीनने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान बीच बचाव करने गये सुमित कुमार पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली हाथ से छिटक कर पेट में लग गई। हैरानी की बात यह है कि यह घटना थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई। इससे साफ पता चल रहा है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। थाने के पास घटना हो जाने से पुलिस की भी सुस्ती झलक रही है।

रेकी कर दिया घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अपराधियों को इसकी जानकारी पहले से थी। अपराधियों ने इस घटना को पूरी तरह रेकी करके अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया की आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमल भूषण का किरएदार है सुमित कुमार गुप्ता

सुमित कुमार गुप्ता राजधानी रांची के मधुकम निवासी चर्चित कोराबारी कमल भूषण का किराएदार है। 30 मई 2022 को कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गैलेक्सिया मॉल के समीप एक फास्ट फूड सेंटर के पास खड़ी कार में कमल भूषण बैठे थे, इसी दौरान अपराधियों ने दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें दो गोली कमल के दाहिने हाथ में लगी थी। वहीं, एक गोली उनके पंजरे और एक गोली सिर में लगी थी।

एक साल बाद कमल भूषण के एकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या

कमल भूषण हत्याकांड के करीब एक साल बाद पांच जुलाई 2023 को अपराधियों ने उनके एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने संजय को पांच गोलियां चलाई थी। तीन गोली संजय को लगी थी। एक गोली उनके सिर में और दूसरी जबड़ा तथा तीसरी छाती में लगी थी।

26 दिसंबर को अपराधियों ने लूट लिए थे 13.66 लाख

इधर एक मामले का खुलासा नहीं हो पा रहा, उधर दूसरी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 26 दिसंबर को रातू स्थित काठीटांड़ के पास रइक बैंक के सामने अपराधियों ने एक शख्स से 13.66 लाख लूट लिए थे। इस घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था। फुटेज में दो अपराधी हेलमेट पहने बाइक चलाते दिख रहे थे। जिस शख्स से रुपए लूटे गए थे, वह पेट्रोल पंप का कर्मचारी था। यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई थी। घटना के बाद पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर जांच में जुड़ गई थी। अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Read Also- PAK /Afghan : अफगान इलाके में PAK ने किए हमले, मस्जिद पर दागे रॉकेट… जवाब में डूरंड लाइन के पार तालिबान ने मचाई तबाही

Related Articles