Home » Jharkhand Cyber Thugs : यूपी से आया जामताड़ा मौसी के घर, करने लगा साइबर ठगी, चार धराए

Jharkhand Cyber Thugs : यूपी से आया जामताड़ा मौसी के घर, करने लगा साइबर ठगी, चार धराए

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गादला गांव का रहने वाला सागर उर्फ सागर नायक बांसपहाड़ी स्थित अपनी मौसी के घर रह कर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। विश्वस्त स्थानीय सूत्रों के अनुसार वह काफी अरसे से यहां रह रहा था और यहीं साइबर अपराधियों के संपर्क में आकर साइबर ठगी करना भी सीख गया। वह पिछले काफी समय से साइबर ठगी की वारदात में शामिल था। जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार देर शाम नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी स्थित पहाड़ी के किनारे बैठकर साइबर ठगी की वारदात करते रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर सागर उर्फ सागर नायक अस्थाई तौर पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव में रह रहा था। जबकि पवन कुमार मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के महेशपुर, मनोज मंडल सिकरपोसनी और समद अंसारी अलगचुआं गांव का रहने वाला है।
जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि पुलिस को सूचना थी कि आरोपी वर्तमान में बांसपहाड़ी इलाके में साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साइबर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा की अगुवाई में टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि ये शातिर लोगों को बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से एक बाइक, 10 मोबाइल व 14 सिम कार्ड बरामद हुआ। इन दिनों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग इन शातिरों के निशाने पर थे। पुलिस के हत्थे चढ़ा मनोज मंडल पहले भी साइबर ठगी का आरोपी रह चुका है। उसके खिलाफ जामताड़ा साइबर थाने में 12 जून 2021 को मामला दर्ज किया गया था।

Read also – Criminal Arrested In Jamshedpur : रिवाल्वर और चापड़ के साथ घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

Related Articles