जमशेदपुर / रांची : सरायकेला के चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसके बाद डीजीपी ने सख्त संदेश दिया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा आम जनता से दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।
सीआईडी की रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई
रविवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जानकारी दी कि चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया गया है। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को भी आदेश जारी किए थे।
डीजीपी के दिशा-निर्देश
डीजीपी ने राज्य भर में थाना प्रभारी और उनके कर्मचारियों को आम जनता के साथ अच्छे व्यवहार की सख्त हिदायत दी है। इस संदर्भ में उन्होंने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें साइबर अपराध, एसटी, एससी, मानव तस्करी और महिला अपराध से संबंधित मामलों की त्वरित जांच और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने कहा कि किसी भी पीड़िता का आवेदन बिना किसी देरी के संबंधित थाना में दर्ज किया जाए और जांच की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।
पुलिसिंग में सुधार की दिशा में कदम
डीजीपी ने सभी रेंज के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी जनता की शिकायतों पर उचित और त्वरित कार्रवाई करें। यदि किसी थाना प्रभारी द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो शिकायत को वरिष्ठ अधिकारियों के पास दर्ज कराने की व्यवस्था होनी चाहिए।