Home » Jamshedpur Education : मानगो में झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ की विशेष बैठक, RTE एक्ट पर पुनर्विचार याचिका की तैयारी

Jamshedpur Education : मानगो में झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ की विशेष बैठक, RTE एक्ट पर पुनर्विचार याचिका की तैयारी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ (Jharkhand Private School Association) की एक विशेष बैठक मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2019 (RTE Act 2019) के विरुद्ध उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका संख्या WPC-4972/2019 पर पारित आदेश के संबंध में विचार-विमर्श करना था।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी दो से चार दिनों के भीतर झारखंड उच्च न्यायालय में इस आदेश के विरुद्ध एक पुनर्विचार याचिका (review petition) दायर की जाएगी। इसके साथ ही संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा मंत्री से भेंट कर नियम में शिथिलता की मांग करेगा।

इस अहम बैठक में संघ के कोल्हान अध्यक्ष डॉ. अफरोज शकील, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव, उदय शंकर पाठक, अर्जुन शर्मा, रविंद्र प्रकाश, भारत ठाकुर, मोहम्मद असलम, इकबाल, मुर्तजा, रजिया, गनौरी प्रसाद, अजय गोराई, शाहिद, नबील, नफीस और जैनुद्दीन सहित राज्य भर से बड़ी संख्या में विद्यालयों के संचालक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Read also – Jamshedpur Government Buildings : विधानसभा आवास समिति ने जर्जर सरकारी इमारतों का लिया जायजा

Related Articles