

चाईबासा, झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन की लापरवाही (Teacher Recruitment Error) सोमवार को उस समय चर्चा का विषय बन गई जब एकलव्य विद्यालय शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल एक अभ्यर्थी की जन्मतिथि आधिकारिक नोटिस में 25 अगस्त 2025 दर्ज कर दी गई। संयोग देखिए, यही वह तारीख थी जिस दिन लिखित परीक्षा आयोजित हो रही थी।

इस गड़बड़ी को देखकर न सिर्फ अभ्यर्थी स्वयं हंस पड़ा बल्कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद परीक्षार्थी और शिक्षक भी मजाक उड़ाने लगे। लोगों का कहना था कि सरकारी कामकाज में अक्सर इसी तरह की छोटी-छोटी गलतियां प्रशासन की लापरवाही से सामने आती रहती हैं और बाद में इन्हीं को सुधारने में जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

जिला उपायुक्त चंदन कुमार को जब इस त्रुटि की जानकारी दी गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि टंकण (typing) में गलती हुई है और इसे तुरंत सुधारने का आश्वासन दिया।

बता दें कि एकलव्य विद्यालयों में अस्थायी शिक्षक बहाली को लेकर सोमवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन जब एक अभ्यर्थी ने अपने नाम के सामने जन्मतिथि में परीक्षा की ही तारीख देखी तो मामला (Teacher Recruitment Error) चर्चा का विषय बन गया।
