RANCHI (JHARKHAND): एरियर भुगतान की मांग को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संचरण जोन-1 झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड डोरंडा स्थित कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने महाप्रबंधक अनिल कुमार भारतीयम को ज्ञापन सौंपते हुए आउटसोर्स कर्मियों को वर्ष 2017 से 2022 तक बकाया महंगाई भत्ता (DA) का एरियर शीघ्र भुगतान करने की मांग की।
नियमित कर्मियों को हो चुका भुगतान
संगठन का कहना है कि नियमित कर्मियों को महंगाई भत्ता भुगतान किया जा चुका है, लेकिन आउटसोर्स कर्मियों को अभी तक इससे वंचित रखा गया है। जबकि इन कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ विभाग में सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर वार्ता के दौरान महाप्रबंधक ने पहले दिए गए पुराने आश्वासन को दोहराया, जिस पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। अजय राय ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि विभाग ने समय रहते एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की, तो इसका गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। यह श्रमिकों के अधिकार और मेहनत का सवाल है, जिसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि यदि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। प्रतिनिधिमंडल में विजय सिंह, प्रवीण टोप्पो, मुकेश साहू, अनिकेत कुमार समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे। संगठन ने विभाग को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची में मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम