Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नाम पर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस फेक प्रोफाइल के जरिए आम लोगों को भ्रमित करने और संभावित रूप से ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन ने इस गतिविधि को साइबर अपराध की श्रेणी में माना है और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपायुक्त या उनके कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से कोई व्यक्तिगत संदेश या फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी जाती। अगर किसी को ऐसी कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट, मैसेज या पोस्ट प्राप्त होती है, तो वह उस आईडी को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
इसकी जानकारी साइबर सेल, जमशेदपुर या जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को तत्काल दें। किसी भी संदिग्ध आईडी से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। जिला प्रशासन ने कहा है कि इस मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

