Home » JHARKHAND : गेल गैस लिमिटेड ने सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीएनजी की कीमतों में कमी

JHARKHAND : गेल गैस लिमिटेड ने सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीएनजी की कीमतों में कमी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1 जून, 2023: आदित्यपुर : गेल गैस लिमिटेड ने नए घरेलू गैस मूल्य निर्धारण लाभों को पारित करने के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुरूप मूल्य निर्धारण तंत्र का पालन करते हुए झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सीएनजी की कीमतों में रु. 1.50/किग्रा की कमी की है | जिले में 1 जून, 2023 से प्रभावी सीएनजी के नए दाम 89.50 रुपए प्रति किलो होंगे। अप्रैल 2023 के बाद यह दूसरी बार कीमत में कमी है, जिससे कुल कीमत में रुपये 7.5 रुपये प्रति किलो की कमी की गई है।

पसंदीदा ईंधन के रूप में सीएनजी का उपयोग कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में योगदान देगा। गेल गैस आदित्यपुर में कंदरा, कुच्चीडीह और चौका, शंकरडीह और रंगमती, एनएच-33 और चाईबासा जैसे स्थानों पर 7 सीएनजी स्टेशनों का संचालन कर रही है। सीएनजी की उपलब्धता से स्वच्छ ईंधन सीएनजी पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर भी लंबी दूरी की यात्रा को प्रोत्साहन मिल रहा है।

सीएनजी जल्द ही 2 और सीएनजी स्टेशनों ऑटो क्लस्टर और गम्हरिया ऑटोमोबाइल्स, आदित्यपुर से भी उपलब्ध होगा । यह सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में सीएनजी नेटवर्क को और मजबूत करेगा और जमशेदपुर, कंदरा और सरायकेला आदि के बीच लंबी यात्राओं को प्रोत्साहित करेगा।

Related Articles