Jamshedpur Crime : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर सोने के जेवरात लूटने की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना क्षेत्र में कटिन चौक बाजार के स्वर्णकार के साथ हुई। श्री श्याम ज्वैलर्स के संचालक माणिक स्वर्णकार का सात लाख रुपये के सोने के गहनों से भरा बैग बाइक सवार बदमाश छीन कर फरार हो गया।
घटना उस समय हुई जब माणिक स्वर्णकार दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में बड़ाभूम बांदोवान सड़क पर श्याम भंडार नामक दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए रुके। तभी घात लगाए बदमाश ने उनकी बाइक से बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
दूसरी घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी इलाके की है, जहां छोटा हनुमान मंदिर के पास चावल कारोबारी अमित सिंह से कुछ युवकों ने झगड़े के बाद मारपीट की और उनकी सोने की अंगूठी, चेन और ब्रेसलेट छीन लिए। यह विवाद उस समय हुआ जब अमित सिंह कार से अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में खड़ी बाइकों को हटाने को लेकर युवकों से बहस हो गई। अमित सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों घटनाएं जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं और स्थानीय व्यापारियों में डर का माहौल है।