Home » Jharkhand News : गांवों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी झारखंड सरकार : मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

Jharkhand News : गांवों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी झारखंड सरकार : मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ग्रामीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि सरकार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने और आम जनता के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध और जमीनी स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।

ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार न सिर्फ मौजूदा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर ध्यान दे रही है, बल्कि भविष्य की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी गंभीरता से काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़क निर्माण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के तहत कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा देने वाली अनेक योजनाएं चल रही हैं।

पिछले वर्ष स्वीकृत किए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है, साथ ही नई योजनाओं को भी गति दी जा रही है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य हर जनकल्याणकारी योजना को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करना है।

आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर

दीपिका पांडेय सिंह ने इस बात पर विशेष बल दिया कि गांवों को आत्मनिर्भर बनाना, महिलाओं को सशक्त करना और हर नागरिक तक समृद्धि और अवसर पहुंचाना राज्य सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच बिल्कुल स्पष्ट है, और यही सोच उनकी कार्यशैली तथा विभागीय दृष्टिकोण की पहचान है। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर जीवन और सुनहरे अवसर मिलें।

Also Read : बेंगलुरु से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शमा परवीन का झारखंड कनेक्शन! जानिए पूरी कहानी

Related Articles

Leave a Comment