लोहरदगा : राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लोहरदगा पहुंच गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल सबसे पहले सदर प्रखंड के भक्सो गांव पहुंचे हैं। जहां पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया है।झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के भक्सो और रामपुर गांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। राज्यपाल लोहरदगा में मंगलवार को लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे। राज्यपाल मंगलवार को सड़क मार्ग से होते हुए लोहरदगा पहुंचें। इसके बाद वह सबसे पहले सदर प्रखंड के भक्सो गांव पहुंचे।
जहां पर भक्सो गांव में मनरेगा अंतर्गत बागवानी स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ लाभुकों से बात भी करेंगे। इसके उपरांत राज्यपाल सदर प्रखंड के रामपुर गांव भी जाएंगे। जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों से बात करने के साथ-साथ रामपुर पंचायत भवन का निरीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा राज्यपाल स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत करेंगे। साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण भी करेंगे। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से व्यापक तैयारी की गई थी।सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहली बार लोहरदगा पहुंचे हैं। राज्यपाल के आगमन को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। योजनाओं का निरीक्षण करने के उपरांत राज्यपाल जिला परिसदन में कुछ देर रुकने के बाद रांची के लिए रवाना होंगे।