Jamshedpur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति प्लांट से पानी की सप्लाई की स्थिति डांवाडोल होती जा रही है। यहां जलापूर्ति ठप होने से दो लाख से अधिक लोग परेशान थे। आखिरकार मंगलवार की शाम डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जलापूर्ति शुरू की जा सकी। पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला था। इसी के बाद डीसी ने यहां जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मांग की है कि जलापूर्ति प्लांट के संचालन की जिम्मेदारी जुस्को को सौंपी जाए। गौरतलब है कि छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति प्लांट को चालू कर जलापूर्ति की जिम्मेदारी जेमिनी इंटरप्राइजेज की है।
विभाग की लापरवाही से खराब हो रही सरकार की छवि
कंपनी का कहना है कि उन्हें कई महीने से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बकाया का भुगतान नहीं किया है। इसी को लेकर जेमिनी इंटरप्राइजेज हर तीन-चार महीने में जलापूर्ति बंद कर देता है। इससे जनता को परेशानी हो रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इससे लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से सरकार की छवि खराब हो रही है। लोग यही मान रहे हैं कि सरकार उन्हें पानी की आपूर्ति नहीं करा पा रही है।
योजना में अनियमितता और समस्याएं
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि योजना के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायतों के लाखों लोग हर महीने जल संकट से जूझ रहे हैं। डॉ. परितोष ने कहा कि यह योजना अपने स्थापना काल से ही भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद कई बस्तियों तक जलापूर्ति कनेक्शन नहीं पहुंचा है। पाइपलाइन जगह-जगह फट चुकी है, इंटक वेल खराब है और अशुद्ध पानी की आपूर्ति हो रही है।
जुस्को को संचालन की मांग
पंचायत प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि योजना के संचालन का जिम्मा जुस्को को सौंपा जाए। साथ ही उपभोक्ताओं से जलकर वसूली और समस्या के स्थायी समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की जाए। उपायुक्त ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप प्रमुख शिव कुमार हंसदा, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, मनोज कुमार, सुशील कुमार यादव, संगीता पात्रो, जस्मीन गुड़िया, सोनिया भूमिज और राजू पात्रो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।