Home » Jharkhand News Update : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के इलाज पर कड़ी नजर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी दिल्ली रवाना

Jharkhand News Update : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के इलाज पर कड़ी नजर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी दिल्ली रवाना

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने तत्काल कार्रवाई की है। वे मंत्री रामदास सोरेन का हाल जानने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ इलाज मिले, रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

स्थिति गंभीर मगर स्थिर, अफवाहों से बचने की अपील

दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री की स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “आप सबकी दुआएं जल्द रंग लाएंगी। कृपया बिना पुष्टि के कोई सूचना साझा न करें, क्योंकि इससे भ्रम की स्थिति बनती है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके इलाज पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इरफान अंसारी ने शनिवार को जारी एक प्रेस रिलीज में बताया कि रामदास सोरेन के सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद लगातार डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के संपर्क में हैं और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

गरीबों के हितैषी और आदिवासी समाज की मजबूत आवाज

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “हमारे साथी, गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की मजबूत आवाज हैं।शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत जैसे ही बिगड़ी, उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट कर दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल भेजा गया है।” उन्होंने बताया कि बाथरूम में गिरने के कारण रामदास सोरेन के ब्रेन में गंभीर चोट लगी है और ब्लड क्लॉट हो गया है। इस मुश्किल समय में राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद सुनिश्चित कर रही है।

Also Read : आरोपी पुनित अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब 6 अगस्त को सुनवाई, CID कर रही जांच

Related Articles

Leave a Comment