Home » Jharkhand Health Minister News : इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोले – डरने वाला नहीं हूं

Jharkhand Health Minister News : इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोले – डरने वाला नहीं हूं

Jharkhand Hindi News : फोन करने वाला उत्तर प्रदेश का, पुलिस जांच में जुटी

by Anand Mishra
jharkhand health minister threat call
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार रात करीब 11:56 बजे बोकारो सर्किट हाउस में ठहरने के दौरान एक अज्ञात नंबर (7005758247) से फोन कर उन्हें 24 घंटे के भीतर उड़ाने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने पहले सम्मानजनक शब्दों से संबोधित किया और फिर गालियां देते हुए धमकी दी। मंत्री को अंदेशा है कि धमकी देने वाला उत्तर प्रदेश का रहने वाला हो सकता है।

Read Also Jharkhand के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand Health Minister News : मंत्री का बयान – जनता की सेवा ही धर्म

सोमवार को बोकारो परिषद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. अंसारी ने कहा कि वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उनका मोबाइल हमेशा जनता के लिए खुला रहता है और वे पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धमकियों से उनके हौसले कमजोर नहीं होंगे।

उन्होंने याद दिलाया कि उनके परदादा को भी गोलियों से भून दिया गया था, फिर भी उनका परिवार लगातार जनता की सेवा करता रहा। वे खुद को जनता का बेटा बताते हुए बोले कि उनका धर्म सेवा करना है और यही काम वे पूरी निष्ठा से करते रहेंगे।

Jharkhand Health Minister News : पहले भी मिली थी धमकी

डॉ. अंसारी ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले गिरिडीह के एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्हें और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस वीडियो में आरोपी ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। गिरिडीह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

भाजपा पर साधा निशाना

प्रेस वार्ता में मंत्री ने भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाने वाली ताकत है। उनका आशय यह था कि जनता भाजपा को समर्थन नहीं देगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी हस्ती भाजपा की झूठी राजनीति से डर सकती है, तो औरों की क्या बिसात।

पुलिस जांच में जुटी

धमकी मिलने के बाद मंत्री ने तुरंत बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंत्री ने भरोसा जताया कि कानून अपना काम करेगा और सच्चाई जल्द सामने आएगी।

Read AlsoJamshedpur News : जमशेदपुर से किशोरी का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

Related Articles