Home » Jharkhand IRB Without Arms : झारखंड में बिना हथियार ड्यूटी कर रहे हैं सैकड़ों IRB जवान, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप, डीजीपी ने दिया यह निर्देश…

Jharkhand IRB Without Arms : झारखंड में बिना हथियार ड्यूटी कर रहे हैं सैकड़ों IRB जवान, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप, डीजीपी ने दिया यह निर्देश…

by Vivek Sharma
dgp
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को एक गंभीर खामी सामने आई है। जैप (Jharkhand Armed Police) के डीआईजी द्वारा सौंपी गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) में तैनात सैकड़ों जवान बिना हथियारों के ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इन चौंकाने वाले आंकड़ों ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, आईआरबी-10 में तैनात 550 जवानों में से 391 के पास हथियार नहीं हैं, जबकि आईआरबी-09 में 529 जवानों में से 202 जवान बिना हथियार ड्यूटी कर रहे हैं। इसी तरह, आईआरबी-05 और आईआरबी-08 में भी क्रमशः 111 और 86 जवान बिना हथियारों के अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

डीजीपी ने एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तुरंत सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जैप डीआईजी को कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बटालियन में 15 प्रतिशत से अधिक जवान बिना हथियारों के न रहें।

सभी आईआरबी कमांडेंट को सख्त निर्देश

इस आदेश का अनुपालन एक सप्ताह के भीतर पूरा करना होगा। डीजीपी ने सभी आईआरबी कमांडेंट (Commandant) को भी इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक सप्ताह बाद जैप डीआईजी की जिम्मेदारी होगी कि वे उच्चाधिकारियों को सूचित करें कि सभी बटालियनों में हथियार उपलब्ध करा दिए गए हैं या नहीं। यह कदम राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment