Home » Jamshedpur News: आदिवासी मुंडा समाज की आम सभा में चुनाव को लेकर हुआ बड़ा फैसला, पहले बनेगी मुंडा युवा समिति

Jamshedpur News: आदिवासी मुंडा समाज की आम सभा में चुनाव को लेकर हुआ बड़ा फैसला, पहले बनेगी मुंडा युवा समिति

by Mujtaba Haider Rizvi
adivadi maha sabha jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : आदिवासी मुंडा समाज की आम सभा बैठक जाहेरटोला सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक का संचालन केंद्रीय समिति के पूर्व महासचिव एवं सह कार्यकारी संयोजक राजश्री नाग ने किया। इसमें समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से स्पष्ट किया गया कि रामसिंह मुंडा को चुनाव संचालन समिति का संयोजक बनाए जाने की बात पूरी तरह निराधार है। समाज ने साफ कर दिया कि उनके द्वारा किसी तरह का केंद्रीय समिति का चुनाव नहीं कराया जा रहा है।

साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025-2028 के लिए समाज का चुनाव शीघ्र कराया जाएगा। इस दौरान यह नियम भी तय किया गया कि मुख्य पदों के उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे राजनीतिक पृष्ठभूमि से न हों और न ही उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया हो।

इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि केंद्रीय समिति के चुनाव से पहले एक मुंडा युवा समिति का गठन किया जाएगा, जो समाज के पुनर्गठन और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग करेगी।

अंत में समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर समाज की एकता और प्रगति के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया।

बैठक में चंद्रमोहन नाग, परसुराम सामंत, मधुसूदन मुंडा, राजेश साडिल, जय नारायण मुंडा, रतन सामंत, गीता मुंडा, जितराय नाग, शंकर टूटी, देवराज मुंडा, राजश्री नाग, रोशन नाग, रामधन बासा, विकास सामंत, विष्णु बासा, कुंवर सोलंकी, बसंत सिंह, सीमा कच्छप, मीना सामंत, सकुंतला संडील, रुक्मणि तामड़िया, सिमी कच्छप सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment