Jamshedpur : ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मौके पर जिले में अमन और शांति कायम रखने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की। इस दौरान साफ-सफाई, पेयजल, बिजली तथा सोशल मीडिया पर अफवाहों से निपटने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि बकरीद के दौरान जिला प्रशासन सतर्क रहेगा। चप्पे चप्पे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
जनता से अफवाहों से बचने की अपील
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक सूचना ना फैलाएं। जिले में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए निगरानी टीम कार्यरत है। नागरिकों को किसी भी संदिग्ध सूचना की पुष्टि सीधे प्रशासनिक स्तर पर करने की अपील की गई है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था और स्ट्रीट हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत का निर्देश भी संबंधित विभागों को दिया।उपायुक्त ने कहा, “शांति समिति के सदस्य प्रशासन के लिए फोर्स मल्टीप्लायर की भूमिका निभाते हैं। समाज में शांति और आपसी भाईचारे को बनाए रखने में इनकी भागीदारी बेहद अहम है।” उन्होंने सभी अधिकारियों और प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त दंडाधिकारियों को समय से ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया।
बकरीद पर होगी अतिरिक्त बल की तैनाती तय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने व धार्मिक स्थलों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर खास तौर से युवाओं को जागरूक करने पर बल दिया गया। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को देने की अपील की गई है।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मीटिंग में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीपीओ घाटशिला, जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, सभी बीडीओ, सीओ, नगर निकाय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Read also – Jharkhand Maiyan Samman Yojna : झारखंड की 20 हजार महिलाओं को मिलेंगे एक साथ 10 हजार रुपए