Jamshedpur : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित मुखी बस्ती में गुरुवार तड़के हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की।
गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े तीन बजे नामदा बस्ती निवासी शरणजीत सिंह अपने परिजन को स्टेशन लाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान वे स्प्लेंडर बाइक से जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक (संख्या जेएच 05 एके 5732) ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने शरणजीत को लगभग दो सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में शरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित बस्तीवासियों ने बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि काफी देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही और क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा।
मां से बोल गया था रोटी बनाओ दोस्त को छोड़ कर आ रहा हूं
इस सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक शरणजीत सिंह की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मृतक की मां ने रोते हुए बताया कि उनके बेटे ने कहा कि मां रोटी बनाओ वह दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ कर आ रहा है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई करता था। मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली थी। उन्होंने बताया कि वह जिम भी जाता था। उसे स्टेशन से लौट कर आने के बाद जिम जाना था।
युवक को फौरन अस्पताल ले जाते तो वह जिंदा होता
उन्होंने बताया कि सुबह हादसे के बाद उसके दोस्तों का फोन आया कि आंटी शरणजीत का एक्सीडेंट हो गया है। अचानक उनकी मां गुस्से में आ जाती हैं। बोलती हैं कि जिसने भी उनके बेटे का एक्सीडेंट किया है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एक्सीडेंट हो भी गया था तो फौरन उसे अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनका बेटा जिंदा रहता। मगर, बेदर्द लोग हादसे को अंजाम देने के बाद भाग निकले। एक दोस्त ने बताया कि शरणजीत की बाइक ट्रक में फंस गई थी। उसे घसीटते हुए ट्रक को लेकर ड्राइवर भाग रहा था। मगर, जब बाइक चक्के में फंस गया तो चालक उतर कर भाग गया।
Read also Jamshedpur News: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार राष्ट्रीय पदक से सम्मानित


