Home » Jamshedpur News : चैंबर के दीवाली मेले में दिखी महिला सशक्तिकरण व लोकल फार वोकल की झलक

Jamshedpur News : चैंबर के दीवाली मेले में दिखी महिला सशक्तिकरण व लोकल फार वोकल की झलक

सांसद विद्युत वरण महतो व एमएलए पूर्णिमा साहू ने किया उद्धाटन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में शनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में दीवाली मेले का आयोजन किया गया। इस दीवाली मेले में महिलाओं ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टाल लगाए थे। इन स्टालों पर महिला सशक्तिकरण और लोकल फार वोकल की झलक दिखी। मेले का उद्धाटन करने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सभी स्टाालों का जायजा लिया और ढेर सारा सामान भी खरीदा।
यह मेला महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को गति प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्युत वरण महतो ने कहा कि महिला उद्यमिता देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है। ऐसे मेलों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को मंच मिलना न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम है बल्कि छोटे उद्यमियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी है।
विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा साहू ने अपने संबोधन में कहा कि सिंहभूम चैंबर द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। स्थानीय महिलाओं को व्यापारिक मंच देने से उनकी आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि होगी।
चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया ने बताया कि दो दिवसीय इस मेले में महिला उद्यमियों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुएँ, सजावटी उत्पाद, परिधान, पारंपरिक खाद्य सामग्री एवं दीपावली से संबंधित उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना और “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। चेंबर के उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी ने कहा कि आयोजन में निरंतरता से दीपावली ट्रेड फेयर नगरवासियों के बीच ख्याति प्राप्त कर चुका है।दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर क्रेता ओर विक्रेता इस मेले का इंतजार करते है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी इस मेले में मिट्टी के दीपक,गृह सज्जा के सामान,कपड़े भगवान की पोशाक एवं अन्य त्योहारों से संबंधित सामान उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क है।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव पुनीत कांवटिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भारत मकानी ने किया। मेले के आयोजन में कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुमन नांगलिया एवं दीपक चेतानी की भूमिका अग्रणी रही है। मेले के द्वितीय प्रहर में शाम को प्रसिद्ध महिला उद्यमी स्मिता पारेख ने मेले का परिभ्रमण किया एवं स्टॉल धारक महिलाओं का उत्साह बढ़ाया।इस अवसर पर श्रीमती स्मिता पारीक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को और भव्य रूप में आयोजित करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, एके श्रीवास्तव, विजय आनंद मुनका, चेंबर उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, हर्ष बकरेवाल, सचिव विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा,अंशुल रिंगसिया, अशोक गोयल,अमीश अग्रवाल, पवन नरेडी, प्रतीक अग्रवाल,महेश संघी,नवल किशोर बरनवाल,पीयूष गोयल,अनंत मोहनका, उमेश खिरवाल, जे पी हीरवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment