Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और हेल्मेट चेकिंग रोकने की मांग, जदयू ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur News : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और हेल्मेट चेकिंग रोकने की मांग, जदयू ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

by Mujtaba Haider Rizvi
JDU Jamshedpur DURGA PUUJA subodh jha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : दुर्गा पूजा पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और पंचमी से लेकर विजयादशमी तक हेल्मेट चेकिंग अभियान रोकने की मांग को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों – साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई और मानगो में लाखों की संख्या में श्रद्धालु खरीदारी और दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान भीषण जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी होती है।

नेताओं ने यह भी कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा अत्यधिक चेकिंग से लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। कई बार लोग घंटों तक जाम और चेकिंग में फंसे रहते हैं, जिससे त्योहार का आनंद कम हो जाता है। वहीं कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं करने के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। खासकर मानगो पुल, डिमना रोड, गोलमुरी और बर्मामाइंस इलाके में हादसों की संख्या चिंताजनक है।

जदयू नेताओं ने भारी वाहनों को दिन के समय शहर में प्रवेश की अनुमति पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इससे जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति और गंभीर हो रही है। सड़क किनारे भारी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग को भी दुर्घटनाओं का कारण बताया गया।

पार्टी ने मांग की कि विजयादशमी तक विशेष रूप से ट्रैफिक चेकिंग अभियान स्थगित किया जाए, शहर के प्रमुख बाजारों और पुलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, विकास साहनी, आकाश शाह, नीरज सिंह, राजेश कुमार, प्रेम सक्सेना, अमृता मिश्रा, विनोद सिंह, भारत पांडे, विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, बाइक पेट्रोलिंग के साथ ही ड्रोन से होगी निगरानी

Related Articles

Leave a Comment