Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, छह माह पहले हुई थी शादी

Jamshedpur News : जमशेदपुर में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, छह माह पहले हुई थी शादी

आजाद नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शन, शिकायत मिलने के बाद करेगी जांच

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur azad nagar police (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां रहने वाली नवविवाहिता स्नेहा कुमारी ने ससुराल में ही आत्मदाह करने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर स्नेहा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। जानकारी के अनुसार, स्नेहा की शादी महज छह माह पहले ही शुभम सिंह से हुई थी, जो पेशे से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा है।

घटना के वक्त शुभम सिंह घर पर मौजूद नहीं था, वह काम से रांची गया हुआ था। वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर कहा-सुनी होती रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं घरेलू विवादों से आहत होकर स्नेहा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में किसी भी तरह की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read also Kolhan University : कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव 2025 की घोषणा, 15 से भरा जाएगा नामांकन फॉर्म

Related Articles

Leave a Comment