प्रधानमंत्री आवास योजना के 865 में से 852 आवास पूरे, शेष को अंतिम नोटिस जारी
जमशेदपुर (झारखंड): प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत 865 आवासों में से 852 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, शेष 13 आवासों के अधूरे रहने पर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर लाभुकों को 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने का अंतिम नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि लाभुक तय समय सीमा में आवास निर्माण पूरा नहीं करते हैं तो दिसंबर माह के बाद उन्हें शेष राशि उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। साथ ही अब तक दी गई राशि की वसूली करते हुए उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव ने बताया कि लाभुकों को व्यक्तिगत रूप से प्रेरित करने और जागरूक करने का कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा है।
Read Also: RANCHI NEWS: झारखंड में बाल श्रमिकों की संख्या में गिरावट दर्ज, जानें क्या है अब विभाग का प्लान

