Home » Jamshedpur News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जमशेदपुर आगमन पर एयरपोर्ट से करनडीह तक टाइट रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से होगी निगरानी

Jamshedpur News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जमशेदपुर आगमन पर एयरपोर्ट से करनडीह तक टाइट रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से होगी निगरानी

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन अलर्ट, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

by Mujtaba Haider Rizvi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जमशेदपुर आगमन के दौरान एयरपोर्ट से करनडीह तक सुरक्षा कड़ी रहेगी
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राष्ट्रपति के दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। 29 दिसंबर को राष्ट्रपति के दौरे वाले दिन सोनारी एयरपोर्ट से लेकर करनडीह तक राष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, ड्रोन से निगरानी होगी।

तैयारी का जायजा लेने के लिए डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सोमवार को डीसी ऑफिस सभागार में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान से लेकर सोनारी एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल करनडीह जाहेर स्थान पर सुरक्षा, यातायात, नागरिक सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी चल रहा मंथन

डीसी ने साफ निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान किसी भी स्तर पर चूक न हो। उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट, वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और आम जनता की सुगम आवाजाही को ध्यान में रखते हुए ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

आपातकालीन प्रबंधन पर भी जोर

सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय, कार्यक्रम स्थलों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, पास व्यवस्था और आपातकालीन प्रबंधन को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। इसके साथ ही एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, अग्निशमन विभाग को फायर सेफ्टी मानकों का पालन कराने, जबकि विद्युत, पेयजल और नगर निकाय से जुड़े विभागों को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का जिला आगमन पूर्वी सिंहभूम के लिए गर्व का विषय है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय और समयबद्ध कार्य के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। बैठक में प्रशासन, एयरपोर्ट प्रबंधन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, विद्युत सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Read Also: Chaibasa News : एफडी के नाम पर बीमा पालिसी बेचने के मामले में उपभोक्ता आयोग का सख्त रुख, एसबीआई लाइफ को 4.30 लाख रुपए लौटाने का आदेश

Related Articles