Jamshedpur : जमशेदपुर में जेएनएसी का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। साकची में शनिवार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई साकची गोलचक्कर से आम बगान चौक तक की गई, जहां सड़क किनारे लगे ठेला-खोमचा, फुटपाथी दुकानदारों और बाहर खड़ी गाड़ियों को हटाया गया।

अभियान के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। अभियान का नेतृत्व जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते जाम को देखते हुए टीम द्वारा ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि अक्सर अभियान के दौरान हटाए गए ठेला और खोमचा कुछ देर बाद फिर रोड पर सज जाते हैं, जिन्हें दोबारा चेतावनी देकर हटाया गया। इसी तरह सड़क किनारे खड़ी चार पहिया गाड़ियों को भी हटाने का अनुरोध किया गया, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी नहीं हटाने पर पुलिस को टायर की हवा निकालनी पड़ी। अनलॉक बाइकों की भी हवा खोली गई ताकि सड़क पर अवैध पार्किंग रोकी जा सके।
Read Also- Jharkhand Armed Police : देवघर में सर्विस AK-47 राइफल से ब्रस्ट फायर होने से जैप के हवलदार की मौत

