Jamshedpur : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत आस्था सिटी टाउन में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय मासूम आदर्श कुमार की मौत हो गई। आदर्श कुमार मानगो कुमरुम बस्ती निवासी तपन कुम्भकार का बेटा था।
बताते हैं कि तपन कुम्भकार मजदूरी करने के लिए आस्था सिटी टाउन आए थे। वह अपने बेटे आदर्श को साथ लेकर आए थे। दोपहर में खाना खाने के बाद आदर्श खेलते-खेलते घर के बाहर बने खुले सेप्टिक टैंक में चला गया।
काफी देर तक जब आदर्श नजर नहीं आया तो उसके पिता ने खोजबीन शुरू की। सेप्टिक टैंक के पास में उसकी चप्पल मिला तो परिजनों को शक हुआ। जब सेप्टिक टैंक की जांच की गई, तो आदर्श बेहोशी की हालत में मिला।
उसे पहले मर्सी अस्पताल ले जाया गया। यहां से गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jamshedpur News : सिदगोड़ा में सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्चे की मौत, मजदूर पिता के साथ आया था मासूम
12