Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के न्यू कपाली बस्ती में एक युवक कृष्णा नायक पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमले में युवक के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म आए हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल को फौरन ले जाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।घायल युवक के भाई युवराज नायक ने बताया कि कृष्णा घर के पास बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था।
इसी दौरान बस्ती का ही रहने वाला बाबी पीछे से चापड़ लेकर पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के उस पर लगातार वार करने लगा। अचानक हुए हमले से कृष्णा संभल भी नहीं पाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।परिजनों ने बताया कि हमले की साफ वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है। परिवार मजदूरी पर निर्भर है और युवक का भाई घरों में रंग-रोगन का काम करता है।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बाबी को हिरासत में लिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे छोड़ दिया गया। इससे परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। आरोपी को छोड़े जाने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस कोई साफ जवाब नहीं दे रही है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।इधर, घायल युवक का परिवार दहशत में है। उनका कहना है कि आरोपी के खुलेआम घूमने से उन्हें खतरा है।
बता दें कि हाल के दिनों में जमशेदपुर में चायनीज चापड़ जैसे घातक हथियारों से हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। इसके बावजूद सख्त कार्रवाई नहीं होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

