रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा ने जननी सुरक्षा योजना में 50 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया। इस पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि योजना में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं और इसकी जांच अभी जारी है। मंत्री ने बताया कि कोडरमा और गोड्डा जिलों में इस अनियमितता के कारण संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
योजना राशि का दुरुपयोग : विधायक राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी सुरक्षा योजना और अन्य योजनाओं के नाम पर 50 करोड़ रुपये की राशि का गलत खर्च किया गया है। इसके अलावा महिला बंध्याकरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भी राशि का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस धनराशि का अव्यवस्थित तरीके से उपयोग किया गया, जिससे वास्तविक लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया।
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा-जांच जारी
इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि जांच प्रक्रिया चल रही है और जांच के दौरान कोडरमा एवं गोड्डा जिलों में जननी सुरक्षा योजना के तहत हुई गड़बड़ी का पता चला है। उन्होंने कहा कि दोषी पाये जानेवाले पदाधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 99 हजार 925 महिलाओं का बंध्याकरण और 3212 मोतियाबिंद कैंप आयोजित किए गए हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 59 लाख 5 हजार 711 बच्चों की स्वास्थ्य जांच (स्क्रीनिंग) की गई।
मंत्री ने साझा किया खर्च ब्योरा
- महिला बंध्याकरण के लिए कुल 3114.42 लाख रुपये खर्च किए गए।
- मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 1452.05 लाख रुपये खर्च हुए।
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए 739.1 लाख रुपये का खर्च हुआ।
- जननी सुरक्षा योजना के तहत 4686.78 लाख रुपये खर्च किए गए।
अनियमितता के आरोपों पर मंत्री का बयान
मंत्री ने कहा कि कोडरमा और गोड्डा जिलों में जो भी अनियमितताएं हुई हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शासन इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रहा है और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
अन्य मुद्दों पर विधायक और मंत्री के बीच बहस
विधानसभा में इस मुद्दे के अलावा, विधायक हेमलाल मुर्मू ने रिनपास को यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की बात की। इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने जवाब दिया कि जल्द ही टेलीमेडिसिन की सुविधा दी जाएगी और रिनपास के लिए 54 करोड़ 90 लाख रुपये से भवन निर्माण कराया जाएगा।
वहीं, विधायक लुईस मरांडी ने दुमका के रामगढ़ प्रखंड में आईटीआई की स्थापना का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में आईटीआई की स्थापना की जाएगी।