Home » Jharkhand : झारखंड की टीम ने सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में सेकेंड रनर अप का खिताब जीता

Jharkhand : झारखंड की टीम ने सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में सेकेंड रनर अप का खिताब जीता

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : तमिलनाडु राज्य में आयोजित 21वीं सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप 2025-25 में झारखंड राज्य की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेकंड रनर अप का खिताब जीता। यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का विषय है और खेल जगत में झारखंड का नाम रोशन किया है। शनिवार को झारखंड की रोल बॉल टीम के खिलाड़ी राज्य के मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंचे।

मंत्री रामदास सोरेन ने टीम के सभी खिलाडियों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने खिलाडियों से यह भी कहा कि उनकी मेहनत और राज्य का नाम रोशन करने की प्रेरणा से अन्य खिलाड़ियों को भी उत्साह मिलेगा। मंत्री ने टीम के खिलाड़ियों से उनके भविष्य के लक्ष्यों के बारे में चर्चा करते हुए उनकी सफलता की कामना की।

इसके साथ ही, मंत्री रामदास सोरेन ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने खेल नीति तैयार की है, जिसके तहत हर खिलाड़ी को पूरी तरह से सरकारी समर्थन मिलेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार झारखंड के खिलाड़ियों को सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराएगी, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और राज्य का नाम गर्व से ऊँचा कर सकें।

Read also Saraykela Accident : सरायकेला के चांडिल में तितकी रोड पर ट्रेलर की टक्कर से मजदूर की मौत, ट्रेलर जब्त

Related Articles