Home » Jharkhand Khunti Crime : सौतन को घर लाने से नाराज पत्नी ने की पति की हत्या

Jharkhand Khunti Crime : सौतन को घर लाने से नाराज पत्नी ने की पति की हत्या

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के पड़ासू गांव में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार रात करीब दो बजे की है, जब पति द्वारा दूसरी शादी करने से नाराज पत्नी ने जलावन लकड़ी के टुकड़े से हमला कर अपने पति की जान ले ली।

जानकारी के अनुसार हनुख टोपनो, जो पड़ासू गांव का निवासी था, ने दो शादियां की थीं। उसकी पहली पत्नी को यह शादी स्वीकार नहीं थी और इसको लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होते रहते थे। मंगलवार की रात भी पति-पत्नी के बीच इसी मुद्दे को लेकर जोरदार लड़ाई हुई। गुस्से में आकर पत्नी ने जलावन लकड़ी के टुकड़े से अपने पति पर कई बार वार किए, जिससे घटनास्थल पर ही हनुख की मौत हो गई।

दूसरी शादी के कारण हुआ विवाद

हनुख टोपनो की पहली पत्नी के अनुसार, हनुख ने मुरहू प्रखंड के जिलिंगकेला गांव की एक लड़की से शादी की थी, जिससे उनका पांच साल का बेटा भी है। करीब दो-तीन सप्ताह पहले, हनुख ने अड़की के हूंठ गांव की एक अन्य लड़की को दूसरी पत्नी बना कर घर ले आया। यह स्थिति पहली पत्नी के लिए अस्वीकार्य थी, और इसके कारण पति-पत्नी के बीच लगातार तनाव और विवाद होता था।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

हत्या की सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह पुष्टि की कि हनुख की हत्या उसकी पत्नी ने की।

आरोपी पत्नी फरार, पुलिस कर रही तलाश

घटना के बाद से पत्नी फरार हो गई है। पुलिस ने आरोपित पत्नी की तलाश शुरू कर दी है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है। खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हत्या के संबंध में पुलिस गहन जांच कर रही है।

Related Articles