खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के पोसेया पीड़ीडीह गांव में शराब के नशे में धुत एक पति ने घरेलू झगड़े के दौरान पत्नी को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या की इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शनिवार रात की है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रसवाल मुंडा और उसकी पत्नी नैनी मुंडाइन शराब के नशे में थे। नशे में बहस बढ़ी और गुस्से में रसवाल मुंडा ने घर में पड़े डंडे से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत रविवार सुबह हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read: खूंटी में पिता की संपत्ति पर कब्जे के लिए बेटी ने बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र, FIR दर्ज

