Home » Jamshedpur Accident : मानगो में एनएच-33 पर दो बाइकों की तेज टक्कर, दो घायल

Jamshedpur Accident : मानगो में एनएच-33 पर दो बाइकों की तेज टक्कर, दो घायल

by Mujtaba Haider Rizvi
जमशेदपुर एक्सीडेंट
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के मानगो थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एनएच-33 किनारे चंद्रावतीनगर इलाके में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक महिला सफाईकर्मी को भी बाइक की चपेट में आकर चोटें आईं। घटना उस वक्त हुई जब नगर निगम की सफाईकर्मी हीरा बरवा, जो मानगो उलीडीह की रहने वाली हैं, रोज की तरह सड़क की सफाई कर रही थीं। अचानक एक तेज रफ्तार बाइक, जो टक्कर के बाद अनियंत्रित हो गई थी, उन्हें धक्का मारते हुए निकल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक सवार काफी तेज गति में थे और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अचानक नियंत्रण खो बैठे, जिससे आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी दौरान एक बाइक सड़क किनारे सफाई कर रही हीरा बरवा को भी टक्कर मारते हुए निकल गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बुजुर्ग और महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला बताया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles