Home » Palamu Cyber fraud : दुकानदार को साइबर फ्रॉड ने बनाया शिकार, अकांउट पर लगा होल्ड

Palamu Cyber fraud : दुकानदार को साइबर फ्रॉड ने बनाया शिकार, अकांउट पर लगा होल्ड

पलामू में एक दुकानदार साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया, जहां अज्ञात अपराधियों ने बैंक खाते में पैसे डलवाकर उसे फ्रॉड का शिकार बना लिया। पुलिस जांच कर रही है।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिला स्थित पांकी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। इस घटना में अपराधियों ने एक दुकानदार के बैंक खाते में पैसे डलवाए और फिर उसे फ्रॉड का शिकार बना लिया।

ऐसे की गयी ठगी


29 दिसंबर को सगालीम बस स्टैंड स्थित अनूप टेलीकॉम के मालिक अनूप कुमार रजक को एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और उसने अपने खाते में 24,000 रुपए डालवाने की बात की। दुकानदार ने 240 रुपये का चार्ज लिया और खाते की जानकारी देने के बाद अपराधी ने पैसे भेजे। 10:18 बजे 24,000 रुपए उनके खाते में आ गए। इसके बाद अपराधी ने 24,000 रुपए का कैश लिया और उन्हें सिर्फ 240 रुपए देकर चला गया।

होल्ड लगाने का पता चला


2 जनवरी को अनूप को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें उनके खाते से 24,000 रुपये के होल्ड होने की सूचना थी। वह बैंक गए और पता चला कि लखनऊ से इस राशि पर होल्ड लगाया गया है। यह होल्ड साइबर अपराधियों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के कारण लगाया गया था।

पुलिस ने शुरू की जांच


दुकानदार ने पलामू साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने लोगों को साइबर अपराध से सतर्क रहने की सलाह दी है और जागरूकता बढ़ाने की अपील की है।

साइबर अपराध से बचने के उपाय


उल्लेखनीय है कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। बैंक या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त हमेशा सतर्क रहें और अनजान व्यक्तियों से लेन-देन से बचें। यदि कभी धोखाधड़ी का शिकार हों, तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें


Related Articles