Palamu : झारखंड के पलामू जिले में रंगदारी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र स्थित बाजार में गोल्ड हाउस ज्वेलरी के संचालक रंजीत सोनी को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान की ओर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिली है।

जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर प्रिंस खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रंजीत सोनी के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप वॉइस मैसेज भेजा। संदेश में खुद को प्रिंस खान बताते हुए एक करोड़ रुपये की “प्रोटेक्शन मनी” की मांग की गई और रकम नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योति लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह धमकी रविवार रात करीब 9 बजे मिली थी। इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने तत्काल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, वॉइस मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया गतिविधियों, कॉल डिटेल्स और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपित तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। एहतियातन पुलिस ने इलाके में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Read Also: पलामू सड़क हादसा : घर के पास बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत, आरोपी बाइक चालक हिरासत में

