रांची: झारखंड पुलिस में पदस्थापित महिला पुलिस अधिकारी प्रिया पाठक से टीआर राम ट्रेडिंग कंपनी ने निवेश पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर करीब 4 लाख रुपये की ठगी कर ली। बताया गया कि कंपनी ने पहले कुछ लाभ देकर भरोसा दिलाया और फिर अचानक अपना मोबाइल ऐप बंद कर दिया। साथ ही कार्यालय भी बंद कर स्टाफ फरार हो गए।
घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां प्रिया पाठक ने कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रिया पाठक ने पुलिस को बताया कि उनके परिचित अनिल कुमार मिश्रा ने उन्हें एक व्हाट्सएप लिंक भेजा था, जिसमें निवेश कर अन्य लोगों को जोड़ने पर अधिक मुनाफा मिलने का दावा किया गया था। लालच में आकर प्रिया ने कंपनी में निवेश कर दिया।
शुरुआती लाभ के बाद कंपनी ने भुगतान बंद कर दिया और संपर्क के सारे माध्यम बंद कर दिए। यह घटना फरवरी 2025 से मई 2025 के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कंपनी के फरार कर्मचारियों की तलाश जारी है।