Ranchi (Jharkhand) : झारखंड पुलिस में कार्यरत चतुर्थवर्गीय ट्रेड कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने झारखण्ड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति तथा अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2025 के प्रावधानों के तहत चतुर्थवर्गीय ट्रेड से पुलिस ट्रेड में प्रोन्नति के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी नियुक्ति
अधिसूचना के अनुसार, पुलिस ट्रेड समूह (ग) में 50% नियुक्तियां सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जाएंगी। यह उन कर्मचारियों के लिए एक विशेष अवसर है जो पहले से ही झारखंड राज्य के किसी भी जिले, इकाई या वाहिनी में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को नियमावली के नियम 17 (ii) में निर्धारित योग्यताएं पूरी करनी होंगी।
आवेदन प्रक्रिया शुरू, 9 जुलाई तक करें आवेदन
सीमित विभागीय परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर के साथ संबंधित जिला, इकाई या वाहिनी में पुलिस अधीक्षक या समकक्ष अधिकारी के नाम से अपना आवेदन जमा करेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 23 जून, 2025 से शुरू हो चुकी है और यह 09 जुलाई, 2025 को दोपहर 12 बजे तक चलेगी। यदि कोई अभ्यर्थी डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज रहा है, तो यह सुनिश्चित करना होगा कि वह 09 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक निश्चित रूप से संबंधित कार्यालय में पहुंच जाए। पुलिस विभाग के किसी भी विभाग में कार्यरत चतुर्थवर्गीय ट्रेड के इच्छुक कर्मी इस परीक्षा में अपनी स्वेच्छा से शामिल हो सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जानकारी
विगत 23 जून, 2025 से “झारखण्ड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति तथा अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2025 और आवेदन पत्र का प्रारूप झारखण्ड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह झारखंड पुलिस में अपने करियर को आगे बढ़ाने का एक सुनहरा मौका है।
Read Also: XLRI Jamshedpur News : एक्सएलआरआई और एक्सेंचर के बीच हुआ MoU, शिक्षा व उद्योग के बीच की खाई होगी कम

