Home » Jamshedpur News : पोटका में एकलव्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता, दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को नियमों का उल्लंघन कर दी गई तरजीह

Jamshedpur News : पोटका में एकलव्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता, दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को नियमों का उल्लंघन कर दी गई तरजीह

झारखंड पुनरुत्थान अभियान संगठन ने पोटका विधायक संजीव सरदार को सौंपा ज्ञापन

by Mujtaba Haider Rizvi
potka eklavya vidyalay jamshedpu (2)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को झारखंड पुनरुत्थान अभियान संगठन ने पोटका विधायक संजीव सरदार को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति में हुई कथित अनियमितताओं की शिकायत की। संगठन ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाए। किन हालात में विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन किया गया। जांच के बाद गलत पाए जाने पर नियुक्ति प्रक्रिया रद करने और दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

स्थानीय अभ्यर्थियों की अनदेखी का आरोप

संगठन ने आरोप लगाया कि विद्यालय के विज्ञापन संख्या 16.41 की धारा 3 में स्पष्ट लिखा था कि नियुक्ति में पूर्वी सिंहभूम जिले के स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बावजूद चयन प्रक्रिया में अन्य जिलों के उम्मीदवारों को तरजीह दी गई।

संविधान का उल्लंघन बताई स्थिति

संगठन के अनुसार, यह न केवल विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है बल्कि संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16 और 21 के भी विपरीत है। संगठन ने कहा कि यह स्थानीय बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है और निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

नियुक्ति प्रक्रिया रद्द करने की मांग

ज्ञापन में मांग की गई कि नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त कर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और नए सिरे से प्रक्रिया शुरू हो। साथ ही भविष्य में स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की अपील की गई।

विधायक का आश्वासन

पोटका विधायक संजीव सरदार ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से सरकार के समक्ष रखेंगे और स्थानीय युवाओं को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles