Home » Jharkhand Rail News : झारखंड में ट्रेनों के परिचालन में 10 से 16 तक बदलाव, कई ट्रेन रद्द, जानें क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला

Jharkhand Rail News : झारखंड में ट्रेनों के परिचालन में 10 से 16 तक बदलाव, कई ट्रेन रद्द, जानें क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला

by Mujtaba Haider Rizvi
jharkhand train service train services in jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कोचिंग ट्रेनों की आवाजाही की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न रेलखंडों पर 10 से 16 नवंबर के बीच कई ट्रेनों के परिचालन में तब्दीली की गई है। रेलवे प्रशासन की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों को रद्द करने, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट करने और कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में तब्दीली करने का फैसला लिया गया है। इन बदलावों का प्रभाव टाटानगर से जुड़ी रेल सेवाओं पर भी पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि टाटानगर से संबंधित टाटा–आसनसोल–बोकारो मेमू (68056/68060) ट्रेन, जो 11 नवंबर को चलनी थी, अब आद्रा से शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। इस वजह से आद्रा से आसनसोल के बीच की यह ट्रेन रद रहेगी। मुसाफिरों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि कोचिंग ट्रेनों की आवाजाही की वजह से कई मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। इनमें आद्रा–बराभूम–आसनसोल, आद्रा–वाया–आद्रा, आद्रा–भोजुदीह और आसनसोल–आद्रा रूट की कई मेमू ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा आसनसोल, पुरुलिया, भोजुदीह और धनबाद की ओर जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।

कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित मंजिल से पहले ही समाप्त किया जाएगा या वहीं से शुरू किया जाएगा। झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस को बोकारो स्टील सिटी तक ही चलाया जाएगा। शालीमार–भोजुदीह एक्सप्रेस आद्रा तक सीमित रहेगी। आसनसोल–पुरुलिया मेमू तथा बर्दवान–हटिया मेमू एक्सप्रेस को क्रमशः आद्रा और गोमोह तक ही चलाया जाएगा।

इसी तरह, दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस 16 नवंबर को बक्सर से एक घंटे की देरी से रवाना होगी, जबकि खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस उसी दिन खड़गपुर से तीन घंटे विलंब से चलेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रेनों की अपडेट जानकारी जरूर प्राप्त करें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Comment