Ranchi : प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज ने एसएसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके साथ हुई 74,500 रुपये की ठगी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत आठ दिन पहले 25 मई को बरियातू थाना में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की गई है।
डॉ. मनोज ने बताया कि उन्होंने अपने जनता फ्लैट, बरियातू स्थित मकान में पुट्टी और डेंटिंग-पेंटिंग के काम के लिए आरोपित बबलू आलम और मुस्तफा अंसारी का दामाद आसिफ अंसारी को पैसे दिए थे। तय काम के बदले आरोपितों ने उनसे 74,500 रुपये लिए और बाद में काम अधूरा छोड़कर फरार हो गए।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस को साक्ष्य सहित आवेदन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और वे खुलेआम घूम रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने एसएसपी से आग्रह किया कि वे इस मामले में शीघ्र संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाएं।