Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कदमा क्षेत्र की जनसमस्याओं और दुर्गा पूजा से जुड़ी तैयारियों पर विशेष बैठक की। बुधवार को अपने आवास/कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जनसुविधा प्रतिनिधियों, भाजपा और जदयू मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।बैठक में तय हुआ कि कदमा में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और जनसमस्याओं की निगरानी के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। इस कमेटी की जिम्मेदारी राकेश सिंह को सौंपी गई है।
जनसमस्याओं पर निगरानीबैठक में शिकायत आई कि कदमा क्षेत्र में समस्याओं के समाधान पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक सिटी मैनेजर की लापरवाही की बात सामने आने पर श्री राय ने उन्हें फोन पर फटकार लगाई और सतर्क रहने का निर्देश दिया।कमेटी की जिम्मेदारीकमेटी हर हफ्ते क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का आकलन करेगी और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर समाधान निकालेगी। साथ ही, टीएसयूआईएसएल एरिया के अधीन आने वाली समस्याओं को कमेटी सीधे टीएसयूआईएसएल के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाएगी।
रिपोर्ट तैयार होगी
विधायक ने कहा कि जेएनएसी से जुड़ी समस्याओं पर मिली शिकायतों को क्रमबद्ध कर रिपोर्ट बनाई जाए—कितनी शिकायतें आईं, कितनों का समाधान हुआ और कितनी लंबित हैं। इसी आधार पर वह अगला कदम उठाएंगे।बैठक में राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, धरन सिंह, अनुज चौधरी, निमाई अग्रवाल (गिच्चू), अजीत कुमार, माधव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।