

Jamshedpur : जमशेदपुर में राजद के जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। एनएच-33 के पास स्थित महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर में पार्किंग विवाद को लेकर शंभू चौधरी ने सर्विस सेंटर कर्मचारी दीपक महतो के साथ जमकर मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के विरोध पर एमजीएम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि शंभू चौधरी मारपीट कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद महतो बिरादरी में जबर्दस्त आक्रोश है। कहा जा रहा है कि एक सीधे साधे युवक पर हाथ नहीं उठाया जाना चाहिए था।

जानकारी के अनुसार, डिमना के समीप रूपाई डांगा क्षेत्र में स्थित डॉलफिन क्लब के संचालक एवं राजद के जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी ने पटमदा मेजूरनाचा निवासी दीपक महतो पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव में आए नरेश हांसदा भी चोटिल हो गए। दोनों घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि शंभू चौधरी ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, सर्विस सेंटर में कार्यरत महिला कर्मचारी झूम गोरी और अन्य महिलाओं ने बताया कि शंभू चौधरी अक्सर केंद्र पर आकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हें अगवा करने तक की धमकी देते हैं।
महेंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर प्रबंधन ने इस मामले में खुलकर अपने कर्मचारियों का समर्थन किया है। सर्विस सेंटर के प्रबंधक विनीत कामथा ने कहा कि शंभू चौधरी बार-बार मुख्य सड़क को अपनी निजी संपत्ति बताकर विवाद खड़ा करते हैं और कर्मचारियों को डराते-धमकाते हैं, जिससे माहौल में डर बना हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस घटना के विरोध में एकजुट होकर शंभू चौधरी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में लिया गया है। एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष का बयान लिया जा रहा है। झारखंड में राजद नेता शंभू चौधरी ने सर्विस सेंटर कर्मियों से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस कर रही जांच।
