रांची: लंबे समय से रैंप विवाद को लेकर चर्चा में रहे डोरंडा-सिरमटोली फ्लाइओवर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को उद्घाटन कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने इस फ्लाइओवर का नाम “बाबा कार्तिक उरांव फ्लाइओवर” रखा।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यह फ्लाइओवर कई कारणों से चर्चा में रहा। मैं उन विवादों में नहीं जाना चाहता, लेकिन जनता का उत्साह हमारे लिए प्रेरणा है। हमारी सरकार का प्रयास है कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। राजनीति चमकाने के लिए हम किसी की बलि नहीं चढ़ाते।”
रैंप विवाद के बाद हुआ उद्घाटन
सिमरटोली फ्लाइओवर का एक रैंप सरना स्थल के पास गिरने को लेकर स्थानीय संगठनों ने विरोध किया था। इसको लेकर 4 जून को झारखंड बंद भी बुलाया गया था। लेकिन अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने इस फ्लाइओवर का उद्घाटन कर विवाद पर विराम लगा दिया।
फ्लाइओवर की विशेषताएं
• यह फोर लेन एलिवेटेड रोड है, जो सिरमटोली चौक से राजेंद्र नगर चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक जाता है।
• कुल लंबाई 2.34 किलोमीटर है, जिसमें रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) भी शामिल है।
अब यह फ्लाइओवर रांचीवासियों के लिए खोल दिया गया है और जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।