Home » Jharkhand Chaibasa News: जिला बदर होने के बाद JMM ने भी रामा पांडेय को किया छह माह के लिए निलंबित

Jharkhand Chaibasa News: जिला बदर होने के बाद JMM ने भी रामा पांडेय को किया छह माह के लिए निलंबित

Chaibasa News: यह समिति अगले 15 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट जिला अध्यक्ष को सौंपेगी।

by Reeta Rai Sagar
JMM District Committee Meeting in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand): पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा मजदूर नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता रामा शंकर पांडेय उर्फ रामा पांडेय को छह महीने के लिए जिला बदर किए जाने के तुरंत बाद, झामुमो ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यह फैसला झामुमो जिला समिति की कोर कमेटी की एक आपातकालीन बैठक में लिया गया।

जिला अध्यक्ष ने की बैठक की अध्यक्षता

पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक परिसदन चाईबासा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कोर कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी।

रंगदारी के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित

बैठक में रामा पांडेय के खिलाफ लगे रंगदारी जैसे गंभीर आरोपों की विस्तृत जांच के लिए एक सात सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया गया है। इस जांच समिति में जिला सचिव राहुल आदित्य, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र महतो, मो. इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, संगठन सचिव चंद्रमोहन बिरुवा, वृंदावन गोप और प्रवक्ता बुधराम लागुरी शामिल हैं। यह समिति अगले 15 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट जिला अध्यक्ष को सौंपेगी। बैठक में प्रेम मुंडरी, अकबर खान, मानाराम कूदादा, हरिलाल करजी, अशोक दास, बंधना उरांव, मुजाहिद अहमद, कांडे तीयू, विनय प्रधान, संदेश सरदार और विश्वनाथ बाड़ा सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles