Home » JPSC: प्रश्नपत्र का सील टूटा मिलने की शिकायत, जेपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

JPSC: प्रश्नपत्र का सील टूटा मिलने की शिकायत, जेपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा: JPSC Prelims: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन यानी जेपीएससी की शायद ही कोई परीक्षा होती हो जिसमें विवाद न हो, धांधली के आरोप नहीं लगाए जाएं। कई बार तो धांधलियां साबित भी हो चुकी हैं। अब ताजा विवाद रविवार को हुआ जब परीक्षार्थियों ने यह शिकायत की कि उन्हें जो प्रश्न पत्र दिए गए उनके सील पहले से ही टूटे हुए थे।

यानि प्रश्नपत्र खुला था। इसी शिकायत को लेकर झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एक केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। चतरा के जिला मुख्यालय स्थित उपेंद्रनाथ इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में यह हंगामा हुआ है।

JPSC Prelims: कुछ समय के लिए परीक्षा का हुआ बहिष्कार

चतरा के उपेंद्रनाथ इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होते ही बवाल शुरू हो गया। परीक्षार्थियों का ने आरोप लगाया कि कक्ष में जो प्रश्नपत्र आया था वह सीलबंद नहीं था। टूटे हुए सील को देखकर परीक्षार्थियों ने विरोध जताया। विवाद बढ़ा तो कुछ समय के लिए परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार भी कर दिया। वे परीक्षा कक्ष से बाहर निकाल कर हंगामा करने लगे।

JPSC Prelims: परीक्षार्थियों व सुरक्षा बलों में हुई झड़प

जब परीक्षार्थियों का विरोध बढ़ा तो व्यवस्थापकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी क्रम में परीक्षार्थियों और केंद्र अधीक्षक तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प होने लगी। हंगामा की सूचना मिलते ही चतरा जिले के उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराया। उसके बाद परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी अपने अपने कमरे में चले गए।

JPSC Prelims: मामले की होगी जांच

परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर उपेंद्रनाथ इंटर महाविद्यालय उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल ने पूछे जाने पर बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उधर, अधिकारियों, सुरक्षा बलों व केंद्र व्यवस्थापकों की कोशिशों के बाद परीक्षार्थी अपने-अपने कक्षों में पहुंचे और परीक्षा शुरू हुई। हंगामे के दौरान परीक्षार्थियों ने अपने साथ दुर्व्यवहार किए जाने और गाली-गलौज का भी आरोप लगाया है।

Read Also:- अर्जुन मुंडा ने झारखंड में जनजातीय संस्कृति के संरक्षण केंद्र की आधारशिला रखी, 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे

Related Articles