Jamshedpur News : जमशेदपुर में जेआरडी टाटा की 125वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को शहर में विविध कार्यक्रमों की धूम है। जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में एक विशेष फिशिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में जो भी सबसे बड़ी वजनी मछली पकड़ेगा उसे 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में जमशेदपुर के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी आए हैं। यही नहीं, चार अन्य राज्यों के भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार और उत्तर प्रदेश से आए अनुभवी और नवोदित एंगलर्स ने हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा – सबसे बड़ी मछली पकड़ने वाले विजेता को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹51,000 दिए जाने की घोषणा।
यह आयोजन जमशेदपुर एंग्लिंग क्लब की ओर से किया जाता है। क्लब हर वर्ष जेआरडी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करता है। क्लब का उद्देश्य न केवल मछली पकड़ने की कला को बढ़ावा देना है, बल्कि इसे प्रकृति से जुड़ने के एक माध्यम के रूप में भी देखना है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने बताया कि वे इस आयोजन को केवल एक प्रतियोगिता के रूप में नहीं, बल्कि जेआरडी टाटा के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम मानते हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।