रांची : मंगलवार को झारखंड सीआईडी की टीम जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक 2024 मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीआईडी की टीम ने इस मामले में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पांच आईआरबी के जवान शामिल हैं। इनमें कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार अभिलाष कुमार शामिल हैं। इसके अलावा एक असम राइफल का जवान राम निवास राय और एक होमगार्ड जवान निवास कुमार राय को भी गिरफ्तार किया है।
सीआईडी दने इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति कविराज को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि झारखंड में आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित धोखाधड़ी और प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में अपराध अनुसंधान विभाग ने मामला दर्ज किया था। यह कांड वादी के लिखित आवेदन पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि परीक्षा के दौरान कुछ व्यक्तियों ने धोखाधड़ी करते हुए अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही की। यह घटना 21-22 सितंबर 2024 को आयोजित सीजीएल परीक्षा के दौरान हुई थी।
अनुसंधान के दौरान यह जानकारी सामने आई कि एक गिरोह के सदस्य परीक्षा के पूर्व ही अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र देने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। इससे सीजीएल प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह भी फैलने लगी। वहीं माना जा रहा है कि गिरोह का सरगना गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस की माने तो गिरफ्तारी के बावजूद अब तक सीजीएल प्रश्न पत्र लीक होने के कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रतर अनुसंधान जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।