Home » JSSC CGL Paper Leak Bail : जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत

JSSC CGL Paper Leak Bail : जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत

by Anand Mishra
Jharkhand High Court
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) ने 2024 में हुई झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JSSC-CGL) पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को जमानत दे दी है। इस फैसले से उन तीनों को बड़ी राहत मिली है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में थे।

इन आरोपियों को मिली जमानत

शुक्रवार को जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने जिन तीन आरोपियों को जमानत दी, उनमें भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का जवान रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय शामिल हैं। अदालत ने इन तीनों को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।

पूरक चार्जशीट में बने थे आरोपी

इन आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने अदालत के समक्ष उनका पक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने अपनी पूरक चार्जशीट में इन तीनों को पेपर लीक मामले में आरोपी बनाया था। सीआईडी के अनुसार, राम निवास राय ने एजेंट के तौर पर काम किया था, जबकि कवि राज और रॉबिन कुमार भी इस पूरे रैकेट में शामिल थे। यह मामला पेपर लीक के बाद से ही सुर्खियों में रहा है और इस पर लगातार जांच चल रही है।

Related Articles

Leave a Comment