जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत तिब्बत मार्केट के पास रविवार की दोपहर जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो जाहिद हुसैन पर चापड़ से जानलेवा हमला किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इधर, जाहिद के साथियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया और घटना की सूचना जाहिद के परिजनों को दी। सूचना पाकर जाहिद के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। बताया जाता है कि जाहिद फिलहाल कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। हमलावरों ने उसकी पीठ और हाथ पर हमला किया है। हमले में उसके बाएं हाथ का अंगुठा अलग हो गया है, जबकि पीठ में भी गहरा जख्म है।
दोस्तों के साथ खरीददारी करने गया था
जाहिद के साथियों ने बताया कि वे लोग तिब्बत मार्केट में खरीददारी करने गए थे। उसी दौरान तीन-चार युवक आए और अचानक जाहिद पर हमला करने लगे। उन्होंने जाहिद पर कई प्रहार किए। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सभी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में जाहिद को अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुराने विवाद को लेकर हुई घटना
जाहिद के दोस्तो ने बताया कि कुछ दिनों पहले बस्ती में ही कुछ युवकों के साथ जाहिद का विवाद हुआ था। घटना के बाद दूसरे पक्ष ने जाहिद को जान मारने की धमकी दी थी। कई दिनों से वे लोग जाहिद की रेकी भी कर रहे थे। रविवार को मौका पाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते हुए गोलमुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Read Also : Jharkhand Death : झारखंड के धनबाद में खून से सनी हालत में मिली महिला की लाश, पति ने ही कर दी पत्नी की हत्या